सोलन के राज्य स्तरीय शूलिनी मेले इस बार पंजाबी और पहाड़ी मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बुधवार को एडीसी सोलन जफर इक़बाल ने मेले की तैयारियों को लेकर कहा कि शूलिनी मेला में इस बार लोगों को पंजाबी गायक काका रिझाएंगे। ‘काले जे लिबाज़’ फेम काका युवाओं में खासे चर्चित हैं। गौरतलब है कि सोलन का शूलिनी मेला 24 से 26जून को ठोडो ग्राउंड में आयोजित होने वाला है। कोरोना काल में 2 साल तक सादे तरीके से मेला मनाया गया लेकिन दो साल के बाद अब लोग इस मेले का धूमधाम से लुत्फ उठाएंगे। इस बार काका के साथ साथ स्थानीय कलाकारों को भी तरजीह देने की कोशिश की गई है। हिमाचली कलाकारों में हंसराज रघुवंशी 9.50 लाख,इंडियन आइडल फेम नितिन, हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड 2 लाख और कुमार साहिल जैसे कलाकार शामिल रहेंगे।
24 को राजीव सैजल सुरेश कश्यप पहली रात दिलीप सिरमौरी अंकुश भारद्वाज हंसराज रघुवंशी दूसरी वीरेंद्र कंवर मुख्यतिथि कुमार साहिल हेमंत शर्मा पुलिस बैंड तीसरी सुरेश भारद्वाज गजल तारिक मालिक नितिन कुलदीप शर्मा काका 12 लाख इसके अलावा महिला पुरुष कुश्ती,बेबी शो, पेट शो,ठोडा होगा। 25 को होगा ठोडा
सुरक्षा के 500 जवान 5 जॉन में बांटा गया है 24 से शहर रहेगा बंद मेले का बजट 1 करोड़ का बजट पालकी उठाने वाले होंगे कम 15 लोग ही उठा सकेंगे लोग