लक्कड़ बाजार के दुर्गा माता मंदिर से दान पात्र तोड़ने वाले दो सगे भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

सोलन के लक्कड़ बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर के तीन दानपात्रों को तोड़कर चालीस हजार से ज्यादा रुपये नकदी उड़ाने वाले चंबा के भरमौर निवासी दो सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक हुई जांच में सामने आया है कि आरोपियों में से भाई अनिल बड़ोग में एक होटल में काम करता था। वह अपने भाई सुनील को लेकर सोलन आया था। मालिक से रुपये न मिलने के कारण दोनों भाईयों ने दुर्गा माता मंदिर के दानपात्र तोड़कर उनमें रखी नकदी उड़ा ली। इसके बाद वे चंबा अपने घर भाग गए। दोनों भाईयों के खिलाफ अलग—अलग अपराधों में कांगड़ा व चंबा में चार मुकदमे दर्ज हैं।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार इसी माह 20 अप्रैल को सोलन के लक्कड़ बाजार निवासी देवकी नन्दन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सोलन के लक्कड़ बाजार श्री दुर्गा माता मन्दिर के दान पात्र टूटे हुए हैं। जिस पर यह मन्दिर पहुंचे तो पाया कि तीन दान पात्र किसी औजार से तोड़े गये थे, जिसमें से चोर सारी नकदी राशि करीब चालीस हजार रुपये चुराकर ले गये थे।

उन्होंने बताया कि देवकी नन्दन की तहरीर पर सोलन के सदर थाने में चोरी की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच के दौरान सदर सोलन की पुलिस टीम द्वारा वारदात में संलिप्त आरोपियों की शिनाख्त कर उनका पता लगाया गया। 26 अप्रैल को पुलिस ने चंबा की भरमौर तहसील निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार व 25 वर्षीय अनिल कुमार को चंबा के भरमौर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों सगे भाई हैं। आरोपियों के हवाले से पुलिस ने मंदिर के तीन दानपात्रों से चुराई गई नकदी भी बरामद कर ली। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया।