पहाड़ों पर बर्फबारी होने का भी पूर्वानुमान , 3 दिन काफी खराब रहेगा मौसम..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) फिर सक्रिय हो रहा है। शिमला समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमाया हुआ है। मौसम विभाग ने भी अगले 72 घंटे तक भारी बारिश व ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी कर दिया है। आज प्रदेश के कम ऊंचाई वाले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। कल के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

इसी तरह परसो यानी एक अप्रैल को भी मौसम खराब ही रहेगा। इस दौरान बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। इससे तापमान में भी कमी आएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने किसानों-बागवानों को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि प्रदेश के 6500 फीट से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन दिनों सेब और दूसरे फलों की फ्लावरिंग शुरू हो गई है। फ्लावरिंग पर तापमान का गिरना और ओलावृष्टि दोनों ही खतरनाक हैं। बीते 15 दिनों के दौरान भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फलों को काफी नुकसान हो चुका है। मौसम विभाग ने किसानों-बागवानों की फसलों को नुकसान का अंदेशा जताया है और एंटी हेल नेट लगाने की एडवाइजरी जारी की है।