कर्मचारियों के बाद अब व्यापारी वर्ग भी सरकार से पैंशन की मांग करने लगा है। सोलन में रविवार को हुई हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने कई मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किया। व्यापार मंडल ने ऐलान किया है जो भी राजनीतक दल व्यापारी हित की बात को अपने घोषणा पत्र में जगह देगा, आने वाले चुनाव में उसी दल को समर्थन दिया जाएगा। आने वाले दिनों में जगह-जगह व्यापारियों को जागरूक कर एक मजबूत वोट बैंक तैयार किया जाएगा।