जसवां परागपुर के तहत पड़ती मनियाला पंचायत के अंतर्गत अलोह चंबियाला में 22 वर्षीय युवती ने घर पर फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मामले की जानकारी देते हुए मनियाला पंचायत के उप प्रधान विकेश कुमार ने बताया कि मृतिका की पहचान शमा ठाकुर, पुत्री रणबीर सिंह निवासी अलोह चंबियाला पंचायत मनियला तहसील रक्कड़ के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम होते ही उक्त युवती के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।