राजकीय महाविद्यालय सोलन में वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम का धूमधाम से हुआ आयोजन , स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर( कर्नल) धनीराम शांडिल रहे मुख्य अतिथि

Spread the love

कोरोना काल के कारण महाविद्यालय की गतिविधियां जो रुक गई थी अब फिर से प्रारंभ हो चुकी हैं | इसी कड़ी में आज 18 मार्च 2023 को राजकीय महाविद्यालय सोलन ने सत्र 2022 -23 का वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम का आयोजन किया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोलन विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री हिमाचल सरकार, डॉक्टर (कर्नल) धनीराम शांडिल रहे|कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ ही माँ सरस्वती की वंदना से हुई I
इसके उपरान्त बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कृतिका अत्री ने शास्त्रीय नृत्य से सबका मन मोह लियाIसंगीत विभाग के छात्रों ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया I
महाविद्यालय के शैक्षणिक ,गैर- शैक्षणिक, पीटीए ,ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन और छात्र-छात्राओं की ओर से राजकीय महाविद्यालय सोलन की प्राचार्य डॉ .रीटा शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी वरिष्ठ और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया|
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रीटा शर्मा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय सोलन, हिमाचल प्रदेश का एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान है जो लगभग 4105 छात्र- छात्राओं को विभिन्न संस्थानों में शिक्षा दे रहा है | वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय सोलन में बीए ,बीकॉम, बीएससी, पीजीडीसीए, बीबीए, बीसीए, एम.ए.,( अंग्रेजी और इकोनॉमिक्स) B.Voc (रिटेल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म )के कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं |साथ ही सोलन ,शिमला ,किन्नौर, सिरमौर तथा अन्य कई क्षेत्रों के विद्यार्थी इस महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं| उन्होंने बताया की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न खेलकूद ,कलात्मक ,रचनात्मक और समाजसेवी गतिविधियों में छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है|सत्र 2022- 2023 की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट भी प्राचार्य डॉ. रीटा शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गयी I प्राचार्य डॉ. रीटा शर्मा ने बताया कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी(NCC), एनएसएस(NSS) रेंजर -रोवर (Ranger & Rover)तथा अन्य कई छात्र -छात्राओं ने समाज में विभिन्न माध्यमों से कोरोना- वैश्विक महामारी के विरुद्ध जागरूकता तथा वैक्सीन लगवाने के लिए विभिन्न स्तर पर लोगों को प्रेरित किया |गौरतलब है की 19 सितंबर, 2022 को राजकीय महाविद्यालय सोलन में कोरोना के विरुद् वैक्सीनेशन ड्राइव का भी आयोजन किया गया था! इससे पूर्व भी महाविद्यालय परिसर में जिला प्रशासन के साथ मिलकर शैक्षणिक ,गैर- शैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं को कोरोनावायरस के विरुद्ध टेस्टिंग भी की गई|
वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनावों के अंतर्गत भी चुनाव आयोग के साथ संयुक्त रूप में राजकीय महाविद्यालय सोलन में स्वीप (SVEEP)कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया |जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना रहा |स्वीप कार्यक्रम मे मतदाता जागरूकता तथा भारतीय संविधान की छात्र -छात्राओं को जानकारी दी गई` इस अवसर पर करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रज्वल ,आंचल ,स्मृति, तमन्ना ,शाइन ,शालू तथा अंशिका ने पुरस्कार प्राप्त किए|
मुख्यअतिथि अतिथि सोलन विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री हिमाचल सरकार, डॉक्टर (कर्नल) धनीराम शांडिल ने अपने भाषण में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट एतिहासिक है I उन्होंने कहा की यह बजट समाज क सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित करेगा I युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश में पर्यटन में अपार संभावनाएं है I साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार इस दिशा में प्रतिबद्ध है I उन्होंने कहा प्रदेश सरकार , कर्मचारी हितैषी सरकार है ,जिसने सामाजिक न्याय और सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता देते हुए पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर दी I इसके साथ ही विभिन्न वर्ग क कर्मचारीयो के वेतन और मानदेय में बढोतरी भी की I उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आश्वासन मिला है और शीघ्र ही हिमाचल के दुर्गम और दूरवर्ती शेत्रों में भी एयर-एम्बुलेंस और मोबाइल एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त होगी I डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने अपने कॉलेज के समय को याद करते हुए कहा के वे भी NCC कैडेट रहे हैं I उन्होंने कहा के NCC, जीवन में अनुशासन और देशभक्ति का संचार करती है I उन्होंने कहा कि भारत के लिए तीन युद्ध में भाग लिया I उन्होंने कहा के NCC देशभक्ति, अनुशासन, प्राकृतिक आपदा के लिए तयारी और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है I विद्यार्थियों द्वारा प्रुस्तुत की गयी सांस्कृतिक प्रस्तुतिओं की भरपूर सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को संगीत से जुड़ना चाहिए या कोई संगीत वाद्य बजाना आना चाहिए I इसके अत्रिरिक्त उन्होंने शीघ्र ही राजकीय महाविद्यालय सोलन में शीघ्र ही नए वाणिज्य विभाग और ऑडीटोरियम के निर्माण की घोषणा की I साथ ही महाविद्यालय को Rs 51000/ – का अनुदान देने की घोषणा भी की I

इस अवसर पर शैक्षणिक गतिविधियों मैं सत्र 2021-22 तथा 2022- 23 में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया| इनमें कला संकाय में बीए प्रथम वर्ष में प्रज्वल शर्मा और ज्योत्सना को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला, संतोषी को दूसरा और प्रीति को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ |बीए द्वितीय वर्ष में साइन ने प्रथम ,पायल मेहता ने द्वितीय और सचिन ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाओं में सुनीता वर्मा ने प्रथम ,खुशबू ठाकुर ने द्वितीय और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से प्रिंकल चौहान ,कनिष्क शर्मा और सुरभि नेगी रहे |विज्ञान संकाय में बीएससी प्रथम वर्ष में हिमाद्री शर्मा ने प्रथम, कामिनी कल्याण ने द्वितीय और अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |वही बीएससी द्वितीय वर्ष, विनीत कुमार ने प्रथम , शिवी कोहली ने द्वितीय और समीक्षा आर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |बीएससी तृतीय वर्ष में प्रियल चौहान और नितिन शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया |निखिल गौतम को द्वितीय और भरत कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ |वाणिज्य संकाय में बीकॉम प्रथम वर्ष में श्रेया ठाकुर को प्रथम, सिमरन को द्वितीय तथा अंजलि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ |बीकॉम द्वितीय वर्ष में अमृत कौर को प्रथम ,सुनिधि ठाकुर को द्वितीय और वेदिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |बीकॉम तृतीय वर्ष में मोहित कुमार ने प्रथम ,अनमोल अग्रवाल ने द्वितीय और प्राची शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |वहीं बीबीए में चौथे सेमेस्टर में गुरलीन कौर ने प्रथम ,आशना बाली ने द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर आकृति शांडिल और दीपक भारद्वाज संयुक्त रूप से रहे |बीबीए (BBA)सेकंड सेमेस्टर में प्राची गुरु ने प्रथम मुस्कान थापा ने द्वितीय और प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| बीबीए (BBA)थर्ड सेमेस्टर में निवेदिता ठाकुर, रुचिका शर्मा तथा वंशिका संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया| वहीं दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से आदित्य और दीपांशु कश्यप रहे |तीसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से गौरव और सोनम रहे |बीसीए (BCA)में दूसरे सेमेस्टर में स्मृति प्रथम, कृतिका द्वितीय और याचना कश्यप तृतीय स्थान पर रहे | बीसीए चौथे सेमेस्टर में आदित्य तनीषा द्वितीय और दिव्या तीसरे स्थान पर रही | बीसीए छठे सेमेस्टर में प्रथम स्थान पर श्रुति शर्मा ,दूसरे स्थान पर अक्षिता तोमर और तीसरे स्थान पर नंदिनी रही |वहीं पीजीडीसीए सेकंड सेमेस्टर में दिव्या गुप्ता प्रथम ,मुस्कान शर्मा द्वितीय और लवीना शर्मा तृतीय स्थान पर रही| B.Voc संकाय में रिटेल मैनेजमेंट में दूसरे सेमेस्टर में वीनस प्रथम , नितिका द्वितीय और कोमल तीसरे स्थान पर रही | BVoc चौथे सेमेस्टर में ज्योति प्रथम ,सृष्टि द्वितीय, यामिनी तृतीय स्थान पर रही |वही BVoc प्रथम सेमेस्टर हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म में अंशिका प्रथम ,नीति का द्वितीय और चांदनी तृतीय स्थान पर रहे |तीसरे सेमेस्टर में शुभनीत चौहान प्रथम सरोज र द्वितीय और साक्षी तोमर तृतीय स्थान पर | छठे सेमेस्टर में मुस्कान चौहान ने प्रथम ,समीक्षा ने द्वितीय और आरजू शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | एम. ए.इंग्लिश सेकंड सेमेस्टर में शिवानी राणा ने प्रथम आकांक्षा बंसल ने द्वितीय और मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया| चौथा सेमेस्टर अंग्रेजी में मैत्री चंदेल ने प्रथम ,अंकुर चौहान ने द्वितीय और दीपक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | एम. ए. इकोनॉमिक्स सेकंड सेमेस्टर में पारुल शर्मा प्रथम , रिया चौहान द्वितीय और अक्षिका पराशर तीसरे स्थान पर रहे |चौथे सेमेस्टर इकोनॉमिक्स में प्रथम स्थान पर दीक्षा द्वितीय स्थान पर रितिका और तीसरे स्थान संयुक्त रूप से आदित्य ठाकुर और अनीता ने प्राप्त किया |
साथ ही राजकीय महाविद्यालय सोलन रेंजर्स एंड रोवर्स ( Rangers and Rovers)में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आकाश ठाकुर, आदर्श वर्मा, एकराज ,लोकराज, ओम दत्त ,रंजना नेगी ,सृष्टि ,निकिता , रंजना ,आरुषि तथा रितिका को भी सम्मानित किया गया |
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवी छात्र विकास चंदेल, प्रज्वल शर्मा ,ऋतिक गौतम, कुशाग्र पंकज ,अविनाश, अभय, रश्मि, शालू, नितिका ,सपना और ईशा कुमारी को भी सम्मानित किया गया|
खेलकूद प्रतियोगिताओं में अंतर -महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता जीतने वाली सोलन महाविद्यालय की फुटबॉल टीम को सम्मानित किया गया| साथ ही तायक्वोंडो ( Taekwondo)में द्वितीय ,जूडो में तृतीय ,हॉकी में तृतीय और टेबल टेनिस में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के सदस्यों का को भी पुरस्कृत किया गया |ऑल- इंडिया यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले छात्र -छात्राएं नमन, गगन ,पारुल ,लक्षिता, रणविजय ,दीक्षा ,हिमांशी, दीपांशु ,हर्ष ,राज ,जसविंदर, कृष्ण ,रिश्ता ,रजत, अक्षित और अखिल को भी सम्मानित किया गया!
साथ ही राजकीय महाविद्यालय सोलन का हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूथ- फेस्टिवल में प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-छात्राओं का भी पुरस्कृत किया गया |इस मौके पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र दीपक और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशनुमा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया |
एनसीसी ( NCC)की पुरुष एवं महिला विंग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ,रूपाली ,सिमरन दीक्षा, कल्पना ,प्रियांशु, योगिता ,यामिनी ,गीतांजलि, नीतू ,कुमकुम, आरुषि ,नीरज, प्रेम कुमार, हर्ष ,ऋषभ ठाकुर ,हिमांशु ,निशांत वर्मा, विशाल ,रजत वर्मा, अनुराग ठाकुर ,अश्विनी कश्यप ने विभिन्न स्तरों पर राजकीय महाविद्यालय सोलन तथा अपने एनसीसी (NCC)डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया!
इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय सोलन में श्री मुकेश शर्मा चेयरमैन जोगिंदर कोऑपरेटिव बैंक, श्री शिव कुमार अध्यक्ष सोलन जिला कांग्रेस, श्री संजीव कुमार अध्यक्ष निर्वाचन क्षेत्र, श्री सरदार सिंह ठाकुर कॉरपोरेटर वार्ड 17, एसडीएम सोलन, एसएचओ सोलन, बीएमओ सोलन ,डॉ.अमित रंजन तलवार ,श्री संजीव ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ,श्री अंकुश सूद शहरी कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती पूनम ग्रोवर महापौर ,श्री कुशल जेठी प्रदेश महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ,श्री कुल राकेश पंत पूर्व चेयरमैन सोलन मुंसिपल कमेटी, श्री संजय वर्मा पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ,श्री राजीव ठाकुर पूर्व पार्षद ,श्री भूषण कुमार पूर्व पार्षद ,श्री विनीश सदस्य ,श्री रजत थापा उपाध्यक्ष शहरी कांग्रेस, श्री कृष्ण ग्रोवर निदेशक भगत बैंक ,श्री संतराम लेबर इंस्पेक्टर ,श्री जगमोहन मल्होत्रा ,श्रीमती संधिरा, श्री अजय ठाकुर ,श्रीमती सुभद्रा चौहान, श्री कुणाल सूद, अधिवक्ता श्री अनिल भगनाल , एनएसयूआई अध्यक्ष श्री अजय गौतम ,श्री सचिन ,श्री अंशु तथा श्री लोकेंद्र कभी इस कार्यक्रम में आगमन पर हार्दिक अभिनंदन तथा सम्मान किया गया!