घोषणा पत्र में कांग्रेस ने युवाओं से किए थे झूठे वादे, बजट में नही किया गया कोई विशेष प्रावधान : रोहित भारद्वाज

Spread the love

भाजयुमो सोलन मंडल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान में हिमाचल सरकार द्वारा पेश किए गए बजट कुछ भी नया देखने को नहीं मिला है। जो भी घोषणाए की गई उसके लिए पैसे कहा से आयेंगे उसकी बिलकुल भी चिंता नहीं करी गई है। वर्तमान बजट में आय और व्यय को देखते हुए करीब 6,000 करोड़ का घाटा इस वर्ष होने वाला है, इसके लिए आय के स्त्रोत कहां से बनेंगे, उस पर सरकार द्वारा कुछ भी गंभीर कदम नहीं उठाए गए हैं। अपने घोषणा पत्र के में जो वायदे युवाओं को रोजगार तथा महिलाओं को लाभ देने की बात सुक्खू सरकार ने कही थी, उसके विपरीत युवाओं के रोजगार पर कुछ विशेष काम नहीं किया गया है। गोबर की खरीद तथा बिजली सब्सिडी पर कुछ विशेष टिप्पणी नहीं की गई है। सारी घोषणाएं मात्र हवा में है। उन्हें धरातल में लाने के कुछ विशेष दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है,कुल मिलाकर यह बजट ने आम जनता की आशाओं पर पानी फेरा है।