30 जुलाई को भी लगेंगे कोविड रोधी टीकें

Spread the love

बिलासपुर 29 जुलाई:- उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 30 जुलाई को भी जिला के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 18 वर्ष से उपर के आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डूता, तलाई,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलोल, पनौल, कपाहडा, मरोतन, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र औहर, भगेड, उप स्वास्थ्य केन्द्र बैहना जट्टा, बाला, मलागन, कोटलु, भडोलीकलां, बलोह, नग्यार में भी कोविड रोधी टीके लगाएं जाएंगे।
इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडूसाहनी, दधोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र चुराडी, पटेर, बाड़ी मझेडवा में भी वैक्सिन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, एसीसी बरमाणा अस्पताल, एम्स कोठीपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्होल, उप स्वास्थ्य केन्द्र चम्योंन, लुहाराडा, नकराणा, लखणु में भी कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।
राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा (बाल) में केवल 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा तथा 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में किया जाएगा।
.0.

जिला में अब तक 12757 लोग कोरोना से पा चुके निजात

उपायुक्त ने बताया कि जिला से अब तक 212304 लोगों के कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 199242 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12885 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त 177 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12757 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 287572 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 51876 लोगों को पहली डोज तथा 33203 लोगों को दूसरी डोज दी गई है।
इसके अतिरिक्त 45 से 59 वर्ष तक के 68206 लोगों को पहली डोज  व 43776 लोंगो को दूसरी डोज दी गई और 18 से 44 आयु वर्ग के 90425 लोगों को पहली डोज व 86 लोगों को दूसरी डोज को लगाई गई है।