Spread the love

सोलन, जिला सोलन, हि0प्र0

प्रैस विज्ञप्ति

(दिनांक-19-03-2022 )

1) दिनांक 18.3.2022 को  श्री सही राम आर्य  पुत्र स्व0 अगड़ी राम आर्य, आर्य निवास शक्तिनगर जौणाजी रोड़ सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि यह मौजा लोअर बाजार तह0 व जिला सोलन के निवासी है  । बलदेव राज पुत्र दीप राम शक्तिनगर  सोलन के खिलाफ जमीनी विवाद के कारण  स्टे ले रखा है । दिनांक 18-03-22 को बलदेव राज उक्त ने  इसकी जमीन में घुसकर पैमाइश करने लगे और निशानात लगातार खुदाई करने लगे । जब इसने  उसे ऐसा करने से रोका तो वह इसे तथा इसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा ।  इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 447,506 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2) दिनांक 18-03-2022 को  श्री प्रींस ठाकुर पुत्र श्री  राजेश कुमार निवासी गांव समोड़ डा0 समोड़ तै0 धर्मपुर जिला मण्डी ने ब्यान किया कि यह ठेका शराब देसी व अंग्रेजी भोजनगर में सैल्जमैन का कार्य करता है । दिनांक 18/3/2022 को शाम के समय चंदन शर्मा पुत्र श्री  यशपाल निवासी  गांव दधोग व यश ठाकुर व इनके साथ दो लड़के और थे जिन्होने इसके साथ गाली गलौच और ठेके में अंदर आकर मारपीट की व शराब की बोतलों को खुर्द- बुर्द किया व तोड़ा ।  इन लोगों ने  इसके साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी । जिस संदर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा 323,451,427,506,34 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत पंजीकृत किया जाकर उपरोक्त सुमित कुमार को गिरफ्तार किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

3) दिनांक  18-03-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 38 चालान किये जाकर कुल 8,000 /- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken Driving=01,Dangerous Driving=01, W/O Driving License =02, Use Mobile while Driving=01, W/O Helmet=21, W/O Seat Belt=01, तथा अन्य में 11 चालान किये गये ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,

                एवं

पुलिस मिडिया अधिकारी,

सोलन, जिला सोलन, हि0प्र0।