14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 151 पंचायतों पर 38 लाख 84 लाख रुपये किए जा चुके खर्च – पंकज राय जिला योजना के माध्यम से 5 हजार 115 कार्यों के लिए 69 करोड़़ रुपये किए गए स्वीकृत

Spread the love

बिलासपुर – जिला योजना व पंचायती राज विभाग की बैठक की समीक्षा करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि जिला बिलासपुर की 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 151 पंचायतों को जीपीडीपी के माध्यम से 90 करोड़ 94 लाख रुपये से अधिक की राशि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 38 करोड़ 84 लाख रुपये से ज्यादा व्यय किए जा चुके है।
उन्होंने कहा कि जिला में 22 काॅमन सर्विस सैंटर के लिए कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि 5-5 लाख रुपये प्रति सर्विस सैंटर व्यय की जाएगी। जिला की 25 नई पंचायतों के भवन के लिए जगह चिन्ह्ति करने सहित औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है जिसमें से 13 पंचायतों की जगह चिन्ह्ति कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि जिला योजना के माध्यम से 2010-11 से 2020-21 तक 5 हजार 115 कार्यों के लिए 69 करोड़़ रुपये से अधिक राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से 3 हजार 530 कार्य पूर्ण कर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके है।
बैठक में एडीसी तोरुल रवीश, पीओ डीआरडीए राजेन्द्र गौतम, जिला योजना अधिकारी मुक्ता ठाकुर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।