हिमाचल: दो मंजिला रिहायशी मकान में लगी आग, बेघर हुआ परिवार…..

Spread the love

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले उपमंडल आनी के विश्लाधार पंचायत के डीगेढ़ गांव में बिते दिन देरशाम को आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटन में प्रभावित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग लगने से परिवार का रिहायशी मकान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार देवी सिंह का परिवार शनिवार सांय को भारी बारिश व वर्फबारी के बीच ठंड से बचाव के लिए घर में रह रहे थे, इसी बीच मकान के एक हिस्से में  आग लगी, जिसकी भनक लगते ही परिवार के सभी सदस्य बचाव के लिए फौरन वाहर भागे। इससे पहले कि परिवारजन अपने आशियाने को आग की भेंट चढ़ने से बचा पाते, आग ने बिकराल रूप धारण कर मकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस आगजनी में देवी सिंह का सब कुछ नष्ट हो गया। हालांकि, अभी तक घटना से किसी भी जानी नुकसान की सूचना नहीं है, मगर इस आगजनी से देवी सिंह का पल भर में सब कुछ राख हो गया और प्रभावित परिवार भरी बरसात व वर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड में बेघर हो गया
 पत्रिका न्यूज हिमाचल की व्यापक संपादकीय नियमों के उलंघन करने पर कई कठोर मापदंड सुनिश्चित किए गए हैं। पत्रिका न्यूज हिमाचल गूगल की मदद से आपकी ई-मेल को स्पेम करता है। और गुगल के पॉलिसी के तहत दिशा-निर्देश के अनुसार निर्धारित कार्यवाही की जाती है। पत्रिका ह्यनो इन्फ्लूएंसर पॉलिसी के अपने नैतिक स्टैंड के साथ दृढ़ता से खड़ा है। यह नीति सुनिश्चित करती है कि हमारी खबरें किसी बाहरी पूर्वाग्रह से प्रभावित न हों।