हाटी समुदाय को ST का दर्जा देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाकर कानून पारित करे सरकारः अल्का

Spread the love

   

ताकि अन्य परियोजनाओं के प्रभावितों की तरह रेणुका बांध परियोजना के प्रभावितो को भी इस मुआवजे से वंचित रखा जाए. कांग्रेस सता में आते ही प्रभावितों को भू अधिग्रहण कानून के तहत निर्धारित चार गुणा मुअवजा सुनिश्चित करेगी.अल्का लांबा ने कहा कि जयराम सरकार रेणुका जी इलाके के लोगों से भेदभाव कर रही है. इसका एक उदाहरण कई सालों से लटकी भटोल पंचायत की सड़क है. स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने अपने कार्यकाल में इस सड़क को मंजूर करवाया था. लेकिन जयराम सरकार ने पांच साल में इसको जानबुझकर पूरा नहीं किया.अल्का लांबा ने कहा कि पांवटा के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अधीन बिजली बोर्ड में करोड़ों के घोटाले होने के गंभीर आरोप लगे हैं. किन्नौर के शौंगटोंग कड़छम प्रोजेक्ट में 396 करोड़ की धोखाधडी हुई.आईपीडीएस कार्यो के लिए घटिया सामग्री खरीदी गई. बिजली मीटर बदलने के नाम पर घोटाला हुआ. मंत्री के गृह जिला सिरमौर में बिजली मीटर बदलने का काम एक निजी कंपनी को 2573 रूपए प्रति मीटर के हिसाब से दिया गया. जबकि विद्युत मंडल हटसर में यही काम 65 रूपए प्रति मीटर के हिसाब से किया गया.बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर एमके उपरेती ने 21 अक्टूबर 2020 में जीओ स्विच खरीदने के लिए 2 करोड रुपए अवार्ड एक कंपनी को किया. सामान घटिया निकला.इनका वजह 12 किलो की जगह 6 किलो निकला. सामान अभी तक उपयोग में नहीं क्योंकि उसकी गुणवता सही नहीं पाई गई. उपरोक्त चीफ इंजीनियर ऊर्जा मंत्री के ओएसडी के छोटा भाई बताए जा रहे है. जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की बल्कि उल्टे प्रमोशन से पुरस्कृत किया गया.