सोलन के गल्याणा पानी के पास लगी रेहड़ी में बीती रात चोरो ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

Spread the love

सोलन के एनएच5 कुमारहट्टी बाईपास पर गल्याणा पानी के पास लगी रेहड़ी में बीती रात चोरो ने अपना निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गौरतलब है कि ग्ल्याणा पानी के समीप ओम प्रकाश रेहड़ी लगाकर अपना व अपने परिवार का गुजरबसर कर रहा था वह रेहडी में छोटा-मोटा चाय व खाने का सामान बेचता था । बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा उसकी रेहडी का ताला तोड़कर उसमें रखे सारे बर्तन गैस सिलेंडर चोरी कर लिए गए ।वहीं चोरों

द्वारा दुकान में पड़े गल्ले को भी तोड़कर उसमें पड़े पैसों पर भी हाथ साफ किया गया ओमप्रकाश ने इसकी शिकायत डगशाई पुलिस चौकी में करवाई है व चोरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है ।