कुनिहार में देर रात पिकप और कार की जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार दो व्यक्तियों की मौत् हो गई । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि करीब 11 बजे के आस पास चंडीगढ़ न6बर की एक पिकप कुनिहार पुराना बस स्टैंड से आ रही थी व एक अन्य आल्टो कार कोठी चौक से अर्की की और जा रही थी । जैसे ही दोनों गाडिया कुनिहार गैस एजैंसी के करीब पंहुची उन दोनों में जोरदार टक्कर हो गई । गाडियों की टकराए जाने की आवाज इतनी थी कि आस पास के घरों में रहने वाले लोग भी बाहर निकल आये । जिन्होंने मौके पर पंहुचकर कार में सवार दो घायलों को तुरंत स्थानीय चिकित्सालय में पंहुचाया जिधर कार में सवार दीपक कुमार सपुत्र भगत राम बागी बखालग तहसील अर्की, योगेश सपुत्र भगत राम निवासी सानन डूमैंहर तहसील अर्की को डा1टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस की प्राथमिक जांच में पिकप चालक की गलती से हादसा हुवा है । जिसके चलते पुलिस ने पिकप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुवे डी. एस. पी. सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि कुनिहार में कार व पिकप की टक्कर से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । पिकप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।