दो युवक सरेबाजार कर रहे थे तस्करी, पुलिस ने चरस के साथ किया गिरफ्तार

Spread the love

lockdown: लॉकडाउन: बेवजह घूमते मिले 9 लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार - 9  people found wandering in kakori, police arrested | Navbharat Times

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस टीम ने विश्वकर्मा चौक पर नाके के दौरान और दो युवकों से 52 ग्राम चरस बरामद की है। पांवटा थाना पुलिस ने खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा-साहिब टीम को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि कार में दो व्यक्ति बैठे है और कार में चरस लेकर आ रहे है।

उक्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विश्वकर्मा चौक पर नाके के दौरान चौक की तरफ आ रही कार को जांच के लिए रोका।

कार के चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बलंवत मेगटा पुत्र छज्जू राम जबकि साथ सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मेघराम पुत्र शीश राम निवासी धार चानना, चौपाल जिला शिमला बतलाया।

तलाशी के दौरान गाडी के डैशबोर्ड में एक सफेद प्लास्टिक के अंदर बतीनुमा काला पदार्थ बरामद हुआ जिसे डैशबोर्ड से बाहर निकाल कर व प्लास्टिक लिफाफे को खोल कर चैक किया गया जो सुघनें व अनुभव के आधार पर चरस पाया गया। पुलिस ने 52 ग्राम चरस ग्राम बरामद की।

पांवटा-साहिब थाना पुलिस ने उक्त के खिलाफ ND&PS ACT के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर में मामले की पुष्टि की।