सदन में उठा फर्जी डिग्री का मुद्दा, जांच के घेरे में हिमाचल की 3 यूनिवर्सिटी….

Spread the love

शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन यूनिवर्सिटीज के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी डिग्री घोटाले के बारे में जांच चल रही है। मानव भारती यूनिवर्सिटी सोलन के ख़िलाफ़ धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भारतीय दंड संहिता थाना धर्मपुर में दर्ज हुआ है।

मानव भारती पर हज़ारों फ़र्ज़ी डिग्री करोड़ों में बेचने का मामला चल रहा है। जबकि दूसरा मामला एपीजी यूनिवर्सिटी शिमला के ख़िलाफ़ 420, 467, 468, 471, 120-बी,201 के तहत पुलिस थाना राज्य गुप्तचर विभाग भराड़ी में दर्ज़ किया गया है। इसी के साथ आईईसी विश्वविद्यालय कालूझंडा बरोटीवाला, बद्दी के ख़िलाफ़ 465, 467, 468, 471, 34 भारतीय दंड संहिता व 66 सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बरोटीवाला में पंजीकृत हुआ है। जिनमें जांच चल रही है।

पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक कि जांच में फ़र्ज़ी डिग्री से किसी व्यक्ति द्वारा हिमाचल प्रदेश में नौकरी पाने का मामला संज्ञान में नहीं आया है। हालांकि अभी इस पर जांच जारी है। ये जवाब नैना देवी कांग्रेस के विधायक राम लाल ठाकुर द्वारा पूछे सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री के सौजन्य से लिखित जवाब में आया है।