श्री नैना देवी जी उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के 18 घरों को कटेनमेंट जोन बनाया गया

Spread the love

बिलासपुर 21 मई –

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के गांवों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
आदेशों में बताया गया है कि ग्राम पंचायत सलोहा के वार्ड न0 2 के 7 घर, ग्राम पंचायत सलोह के वार्ड न0 5 के 6 घर, ग्राम पंचायत ग्वालथाई के वार्ड न0 4 का 1 घर, ग्राम पंचायत टाली के वार्ड न0 9 के 2 घर, ग्राम पंचायत कुटेहला के वार्ड न0 5 के 1 घर, ग्राम पंचायत तनबोल के वार्ड न0 1 के 1 घर को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।