शिमला:बढ़ते तापमान के चलते आग से हिमाचल के जंगल दहकने लगे है। समरहिल के जंगलों के बाद ढली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाले शनान एसजेवीएन का जंगल भीषण आग की चपेट में आ गया।
फिलहाल आग लगने से किसी को भी जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दमकल विभाग आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। कोशिश ये है कि आग और ज्यादा दूर तक ना फैल सके।