सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने कहा कि वनों के संवर्धन एवं संरक्षण केे लिए पौधारोपण महत्वपूर्ण है। मौसम में आ रहे बदलाव के दृष्टिगत लोगोंं को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए । पवन नैयर आज वन वृत्त चंबा के अंतर्गत उपमंडल स्तरीय 72वें वन महोत्सव के तहत लुड्डू में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे ।
उन्होंने इस अवसर पर देवदार का पौधा रोप कर वन महोत्सव अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 1 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 500 के करीब पौधे रोपित किए गए हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि वन महोत्सव का आयोजन हर साल जुलाई माह में किया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस की सहभागिता के साथ वनों का संरक्षण और विस्तार करना है।
इस दौरान विधायक पवन नैयर को वन मंडल अधिकारी अमित शर्मा ने शाॅल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार
, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों द्वारा भी पौधारोपण किया गया।