लायनस क्लब सोलन वैली द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Spread the love

स्वास्थ्य ही जीवन है इसी बात को ध्यान में रखते हुए लॉयन्स क्लब सोलन वैली व महर्षि मार्कण्डेश्वर कॉलेज व अस्पताल कुमारहट्टी के सहयोग द्वारा सोलन के राजकीय प्राथमिक पाठशाला शामती, सोलन में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। इस शिविर में मुख्य रूप से महर्षि मार्कण्डेश्वर कॉलेज व अस्पताल कुमारहट्टी द्वारा आँख, नाक, कान व त्वचा रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मुख्य रूप से लगभग 200 बच्चों व अध्यापकों के स्वास्थ्य की जाँच की।

    

इस शिविर का शुभारंभ 10 बजे सोलन के जाने-माने उद्योगपति श्री विनोद गुप्ता जी ने किया। श्री विनोद गुप्ता ने लायनस क्लब सोलन वैली द्वारा इस पुण्य कार्य के
आयोजन पर लायनस क्लब सोलन की खूब सराहना की और भविष्य में बच्चों व अध्यापकों से आवाहन किया कि वे समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहें। लायनस क्लव सोलन वैली के प्रधान लायन विनीत राय सूद ने कहा कि लायनस क्लब सोलन वैली समय- समय पर इस प्रकार के आयोजन करती रहती है और अभी इस महीने दो और निशुल्क चिकित्सा शिविर करवाने की योजना है।

    

इस अवसर पर लायनस क्लब सोलन वैली के प्रधान लायन विनीत राय सूद, लायन सुमित डॉग, सचिव लायन शक्ति अवस्थी, प्रोजेक्ट चेयरमैन डा० मनप्रीत सिंह नन्दा, लायन रमेश सिंगला, लायन प्रदीप मथानी, लायन नवीन गुप्ता व लायन इन्द्र सिंह वर्मा ऊपस्थित थे। स्कूल की मुख्याध्यापिका ने बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच के
लिए लगाए गए उपरोक्त शिविर के लिए लायनस क्लव सोलन वैली का धन्यवाद किया।