राजधानी शिमला में मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस ने किया अपना चुनावी मंथन

Spread the love

मुख्य मंत्री सुखविंद्र सिंह ठाकुर ने कहा है की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान योजना के तहत अब तहसील कार्यालय में 1500 रुपए जमा करवाने के लिए चुनाव आयोग ने हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा की चुनाव आयोग ने हमारी आधी बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा की इसके तहत अब लाहौल और स्पीति में पहले से शुरू इस योजना के लिए हर माह 1500 सौ और सालाना 18 हजार रुपए दिए जा सकेंगे।

राजधानी शिमला में मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस ने अपना चुनावी मंथन किया। प्रभारी संजय दत्त के साथ सीएम सुखविंद्र सिंह ठाकुर, पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ मानदंड से चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य मौजूद रहे। कांग्रेस मुख्यालय में दो दिन मंडी के बाद शिमला संसदीय सीट को लेकर गहमा गहमी बढ़ गई है। कांग्रेस ने अभी तक 4 संसदीय और 6 उपचुनाव में से इन 2 संसदीय सीटो पर ही अपने प्रत्याशी घोषित किए है। बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है। *”कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के फीड बैक के साथ आगे की चुनावी रणनीति तैयार करेगी। उन्होंने कहा की हिमाचल में कांग्रेस अपने 15 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा की राज्य में हर माह 1500 रुपए देने की गारंटी को आधे तौर पर चुनाव आयोग ने स्वीकृति दे दी है।