योग जीवन शैली को बेहतर व तनाव मुक्त करता है – सुभाष ठाकुर

Spread the love

 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) बिलासपुर के खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिला आयुष विभाग व पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  करते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र विधायक सुभाष ठाकुर ने इस आयोजन के लिए पतंजलि योगपीठ व आयुष विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा व प्रयासों से आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है ताकि इस धरा के सभी लोग स्वस्थ रहे तथा युवा नशे जैसी बुराई से दूर रहें स्वस्थ देश और स्वस्थ विश्व का निर्माण कर सके।
उन्होंने कहा कि योग मुख्य रूप से एक आध्यात्मिक अनुशासन है तथा यह शरीर व मन को नियंत्रित करने के व्यवहारिक तरीकों से हमारी जीवन शैली को बेहतर तथा तनाव मुक्त करता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने जीवन मे योग को अपनाकर स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हो। उन्होंने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी से आग्रह किया ताकि हम अपने समाज और देश की स्वस्थ परम्परा को कायम रख सकें।

पतंजलि योगपीठ के केन्द्रीय प्रभारी लक्ष्मी दत्त ने कार्यक्रम का संचालन और मधुर प्रवचनों के साथ योगासन की विभिन्न क्रियाओं को प्रदर्शन करते हुए सभी से योगासन करवाए। जिला आयुष अधिकारी सुनीता धीमान ने जिला स्तरीय समारोह में पधारे लगभग 600 लोगों का धन्यवाद करते हुये कहा कि जिला स्तरीय समारोह के अतिरिक्त जिला के अन्य 11 स्थानो के साथ साथ सभी आयुष विभाग के सभी संस्थानों में अतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों, बजुर्गो व युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पंतजली योगपीठ व आयुष विभाग द्वारा मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर  सम्मानित किया गया। पतंजलि योगपीठ और जिला आयुष विभाग के तरफ से कार्यक्रम में भाग ले रहे अधिकारियों व प्रतिभागियों को टी शर्ट व ट्रैक सूट सहित टोपियां भी वितरित की। इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, उपमंण्डधिकारी (ना.) रामेश्वर दास, प्रदेश अध्यक्ष पतंजलि योग समिति डाॅ राजेश भारद्वाज, जिला आयुष अधिकारी सुनीता धीमान, जिला पंचायत अधिकारी शशी बाला, बाल विकास परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया, सचिव रेडक्रॉस अमित कुमार सहित विभिन्न पाठशालाओ के छात्र, होमगार्ड के जवानों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।