युवा खेल समिति ने खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने व युवाओं को नशे से दूर रखने के उदेशय से खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें पहले दिन ढ़ोल का जुब्बड व दधोग मे कब्बड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें 11 टीमों के करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजेश कश्यप ने बताया कि सोलन विधानसभा क्षेत्र की 44 टीमें इसमें भाग लेगी जिसमें 43 पंचायतें व 1 कंडाघाट नगर पंचायत की टीम शामिल है। राजेश कश्यप ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस खेल का आयोजन किया जा रहा है और इसे 8 सेक्टर में बांटा गया है। आज पहले दिन पहले सेक्टर में सलोगड़ा, पडग, सेरी, जौणाजी, हिन्नर, दंघिल व झाझा की टीमों ने भाग लिया। ढ़ोल का जुब्बड़ में दंघिल, जबकि दधोग में सलोगड़ा की टीम विजयी रही जो आने वाले दिनों में अगले चरण मे खेलेगी। खेल का समापन ठोड़ों मैदान मे किया जाएगा व युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। डॉ ने कहा कि इसमे महिला व पुरुष दोनों टीमें कब्बड़ी में भाग लेंगी। जिसमें सेक्टर स्तर पर विजेता को 3100 व उप विजेता को 2100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि टूर्नामेंट के सेक्टर वाइस समाप्त होने के बाद ठोडो में आयोजित फाइनल के विजेता को 31000 व उप विजेता को 21000 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।