कांगड़ा की शिल्पा बनीं नर्सिंग ऑफिसर, बचपन में सिर से उठ गया था पिता का साया

Spread the love

जिला कांगड़ा  के पालमपुर की शिल्पा भट्ट का नर्सिंग आफिसर बनने तक का सफर मुश्किलों भरा रहा। छोटी उम्र में ही सर से पिता का साया उठने के बाद शिल्पा की पढ़ाई का खर्च भाई ने उठाया। शिल्पा के पिता स्वर्गीय रोशन लाल और माता शकुन्तला देवी जोकि एक गृहिणी है। उनको शिल्पा की परवरिश से लेकर पढ़ाई तक बड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।

शिल्पा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा  राजकीय माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर सरकारी पाठशाला से प्राप्त की। उच्च शिक्षा मेडिकल साइंस चांद पब्लिक घुग्गर पालमपुर, बीएससी नर्सिंग देहरादून और एमएससी नर्सिंग चण्डीगढ़ से हासिल की। अब वह वर्तमान में VVM नूरपुर में कार्यरत है।

शिल्पा भट्ट का चयन एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर हुआ है। शिलपा भट्ट ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता भाई – बहनों, शिक्षकों और सुसराल वालों को दिया है। शिल्पा भट्ट का सुसराल जिला के कोटि में है।