माइनस में तापमान, अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी…..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। अटल टनल के साउथ पोर्टल और नॉर्थ पोर्टल दोनों छोर पर हिमपात हुआ। लाहौल घाटी के सिस्सू और शुलिंग गांव बर्फ बरसी। स्पीति के किब्बर, टशीगंग, क्यामों में तकरीबन एक इंच ताजा हिमपात हुआ।। कोकसर, सिस्सू व शूलिंग गोंदला में 3 इंच बर्फ गिरी। लाहौल के पटट्न घाटी के कुछ इलाकों में एक इंच बर्फ़ पड़ी।

SP मानव वर्मा ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को हिदायत दी कि बर्फ़ में अनावश्यक यात्रा से बचें। मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक खुला है। दारचा शिंकुला रोड बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है