पाइनग्रोव स्कूल और द लॉरेंस स्कूल-सनावर का सेमी फाइनल में प्रवेश

Spread the love

  

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में चल रहे आईपीएससी अंडर-19 गर्ल्स सॉकर टूर्नामेंट के तीसरे दिन दोपहर बाद प्रतियोगिता का 11वां मैच द सागर स्कूल-अलवर और मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय के मध्य खेला गया | मैच बहुत अधिक रोमांचक एवं काँटे की टक्कर वाला रहा | मैच के 20 मिनटों तक के अथक संघर्ष के पश्चात भी स्कोर 0-0 था | संघर्ष चलता रहा एवं 22वें मिनट में  मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय की सानिया नें ज़बरदस्त गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई | 59वें मिनट में फिर से सानिया नें एक ओर गोल करके मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय को 2-0 से विजयश्री दिलाई|

    

प्रतियोगिता का 12वां मैच द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल-इंदौर और बिरला बालिका विद्यापीठ-पिलानी के मध्य खेला गया जिसमें बिरला बालिका विद्यापीठ-पिलानी नें शानदार जीत हासिल की | बिरला बालिका विद्यापीठ-पिलानी की आकृति सिंह, जर्सी नम्बर 9 को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ दिया गया | तीसरे दिन की शाम सभी खिलाड़ियों एवं उनके साथ आए कोचिज़ एवं मैनेजर्स को पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह द्वारा अपने निवास स्थान में रात्रि भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था | लज़ीज़ भोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रबंध था | 

    

सभी खिलाड़ियों की दिनभर की थकान मिटाने एवं अगले मुकाबलों के लिए अपने आप को उत्साहित करने के लिए इससे उच्चतर विकल्प नहीं हो सकता | सभी ने पार्टी का भरपूर आनंद उठाया | प्रतियोगिता के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल्स शुरू हुए |प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल  द लॉरेंस स्कूल-सनावर और मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय के बीच खेला गया जिसमें द लॉरेंस स्कूल-सनावर नें 3-0 से जीत दर्ज करके सेमी फाइनल्स में प्रवेश किया |

    

   

द लॉरेंस स्कूल-सनावर की श्रीन चौहान को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ दिया गया | दूसरा क्वार्टर फाइनल मॉड्रन स्कूल- नई दिल्ली तथा  पाइनग्रोव स्कूल के बीच हुआ जिसमें पाइनग्रोव स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज की | पाइनग्रोव स्कूल की सुबेक्षा नें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ अपने नाम किया |