पर्यवेक्षकों ने की राज्यपाल से मुलाकात, कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशियों की दी सूची

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के बाद अब मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। समर्थक अपने-अपने चहेते नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते है। बहरहाल शुक्रवार को विधायक दल की बैठक से पूर्व हिमाचल पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षकों भूपेश बघेल, हुड्डा ने राज्यपाल को जीते हुए प्रत्याशियों की सूची सौंपी। इस दौरान कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री भी राजभवन पहुंचे।
अब विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा और सरकार बनाने का दावा किया जाएगा।राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल पहुंचने पर पर्यवेक्षकों का स्वागत किया है । शाम को विधायकों की बैठक होगी, जिसके बाद ही सीएम चेहरे पर निर्णय होगा। कांग्रेस विधायक एकजुट है।हालांकि पहले जीते हुए प्रत्याशियों के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक 3 बजे होनी थी लेकिन कांग्रेस मुख्यालय में बैठक से पहले पर्यवेक्षकों ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। अब बैठक का समय 6 बजे निर्धारित किया गया है।उधर, प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने पर्यवेक्षकों की गाड़ी का घेराव कर खूब नारेबाजी की। ये घेराव उस समय हुआ जब पर्यवेक्षक सिसल होटल से राजभवन के लिए निकले थे।