पराशर ऋषि की तपोस्थली पर केंद्रीय मंत्री संग लोगों ने की योग साधना…..

Spread the love

समुद्र तल से लगभग 9 हजार फीट की उंचाई पर स्थित पराशर झील के किनारे योग दिवस पर विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर योग साधना करके स्वस्थ रहने का संदेश दिया। शिविर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर योग साधना की। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्र सरकार ने योग दिवस पर देश भर में 75 आइकॉनिक स्थान चिन्हित किए थे। इनमें मंडी जिला के धार्मिक स्थल पराशर को भी शामिल किया गया था। आज सुबह लोग यहां बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। सबसे पहले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुना और उसके बाद योग शिविर को प्रारंभ किया।

इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश इस वक्त आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और योग दिवस के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर स्वस्थ रहें। इस मौके पर द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। योग का लाभ उठाकर दुनिया भर के लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने इस महान कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी। वहीं योग शिविर में भाग लेने आए लोग भी यहां पर योग साधना करने के बाद प्रफुल्लित होकर लौटे।