तालाबंदी को लेकर विपक्ष के तेवर आक्रामक; सदन में नारेबाजी के बीच प्रश्न काल शुरू…

Spread the love

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई। BJP विधायक सदन के भीतर दफ्तर बंद करने को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले विपक्ष ने विधानसभा परिसर में भी कुछ देर के लिए चेन और ताले लेकर प्रदर्शन किया।  प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू सदन में आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट को टेबल करेंगे। वित्त वर्ष 2022-23 के आर्थिक सर्वेक्षण से पता चलेगा कि चालू वित्त वर्ष में हिमाचल प्रदेश ने कितनी तरक्की की। प्रति व्यक्ति आय में कितना इजाफा हुआ। विकास दर कितनी रही और आगामी वित्त वर्ष में विकास दर कितनी रहेगी। कृषि क्षेत्र में विकास दर कितनी रही।  इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल सदन में कैग (भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक) की रिपोर्ट को टेबल करेंगे। यह रिपोर्ट सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर आधारित होगी। सदन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पावर प्रोजेक्ट पर सेस लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। इस पर चर्चा के बाद विधेयक को पास किया जाएगा।