जिला बिलासपुर में 0 से 5 साल बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप्स…..

Spread the love

जिला बिलासपुर में 0 से 5 साल बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप्स
बिलासपुर 26 फरवरी 2022 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया की 27 फरवरी को जिला बिलासपुर में 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 30570 बच्चों के लिए 275 बूथ स्थापित किए गए है जिसमें बिलासपुर के 0 से 5 साल तक के आने वाले 30570 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। इसमें शहरी क्षेत्रों में 19 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 264 बूथ स्थापित किए गए है।
उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय के मार्गदर्शन में जिला भर में पूरी तैयारी के साथ शुरू किया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।
उन्होंने इस अभियान को कार्यन्वित करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता को अपने-अपने कार्य क्षेत्र के नजदीक बूथ पर ड्यूटी देने को कहा। इस अभियान में पहले दिन बूथ पर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी तथा अगले दो दिन कार्यकर्ता घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवाई पिलाएंगे।
उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को नजदीक के पोलियो  बूथ पर ले जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाए।