कोविड ड्यूटी शिक्षकों सहित कई अन्य भी फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल

Spread the love

चंबा 15 मई :

उपायुक्त डीसी राणा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड ड्यूटी में लगे शिक्षकों सहित कई अन्य श्रेणी के कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया है। और अब इन सभी कर्मचारियों को कोविड टीकाकरण में प्राथमिकता मिलेगी।

उन्होंने बताया कि  एचआरटीसी के कंडक्टर, ड्राइवरों, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के ईंधन पंप संचालकों और पीडीएस डिपो धारकों, कोविड ड्यूटी पर लगे शिक्षकों, बैंक और वित्तीय सेवाओं से संबंधित कर्मियों, केमिस्टों, लोक मित्र केंद्रों के स्टाफ, चाइल्ड केयर  विभाग के कर्मचारियों,  फार्मा उद्योग विभाग के निर्माण प्रक्रिया विभाग में लगे कर्मचरियों को इस श्रेणी में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए इन्हें संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

 इन आदेशों के अनुपालना  के लिए उपमंडल स्तर के अधिकारियों को भी  निर्देश जारी कर दिए गए हैं  ।