कुल्लू: सात वर्षों से निर्माणाधीन पुल टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे मजदूर

Spread the love

कुल्लू जिले के अंतर्गत मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थल सोलंगनाला में सात वर्षों से निर्माणाधीन पुल रविवार को टूटकर गिर गया। पुल के कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण और वर्षों से कार्य लटका होने के कारण इसका नए सिरे से टेंडर किया गया है।  

रविवार को पुल में लगी शटरिंग निकाली जा रही थी । इसी दौरान यह पुल टूटकर गिर गया। इस दौरान 7-8 मजदूर बाल-बाल बचे। अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि पुल को तोड़ा जाना था। इसका कार्य सही नहीं हुआ है। शटरिंग निकालते हुए पुल गिर गया।