जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न नोडल अधिकारियों को भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कृतिका कुल्हारी आज यहां उप चुनाव के दृष्टिगत नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
कृतिका कुल्हारी ने कहा कि स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए यह आवश्यक है कि सभी नोडल अधिकारी दिए गए कार्य को समय पर पूर्ण करें और विभिन्न व्यवस्थाओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थापित करें। उन्होंने कहा कि समय पर व्यवस्था पूर्ण कर स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सहायता मिलेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी शहजा़द आलम को डाक मत पत्र के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि आयोग ने निर्णय लिया है कि यदि 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं अस्पताल में उपचाराधीन कोविड-19 पॉजिटिव मतदाता चाहें तो वे डाक मत पत्र का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी अर्की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं और विधानसभा क्षेत्र का सर्वेक्षण कर डाक मत पत्र प्रयोग करने की इच्छुक इन श्रेणियों की जानकारी प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि उप चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू होगी। उन्होंने आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त निश्चित समय अवधि में पूर्ण किए जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया और उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
कृतिका कुल्हारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियां को पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उप चुनाव में केवल उन्हीं अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी जो 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत संचार निगम लिमिटिड को निर्देश दिए कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए संचार योजना एवं वेबकास्टिंग नेटवर्क स्थापित किया जाए।
तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा ने उप चुनाव के सम्बन्ध में भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों एवं विभिन्न नोडल अधिकारियों के कार्यो। की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी अर्की शहज़ाद आलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक कुमार वर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, जिला पर्यटन विकास अधिकारी रति राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, जिला सूचना अधिकारी संजीव, राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन के उप आयुक्त हिमांशु आर. पंवर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी के उप आयुक्त वरूण कटोच सहित अन्य नोडल अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।