अटल टनल रोहतांग सहित लाहौल घाटी में बर्फबारी

Spread the love

ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। अटल टनल रोहतांग समेत लाहौल घाटी में बर्फबारी हो रही है। रात भर से जारी बर्फबारी से लाहौल के साथ कुल्लू-मनाली में ठंड बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सैलानियों को टनल की तरफ आवाजाही नहीं करने की हिदायत दी है। हिमाचल में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में अप्रैल माह के अंत में बिगड़ रहे मौसम को लेकर बागवान, किसान व मौसम वैज्ञानिक भी अब परेशान हो गए हैं। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की बात करें तो यहां पर एक बार फिर से बर्फबारी हुई है, जिसके चलते पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर में ढक गई है। बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी का तापमान एक बार फिर से माइनस में चला गया है और मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बीते दिनों ही मनाली लेह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया था। लेकिन एक बार फिर से बर्फबारी के चलते अब दारचा से सरचू हाईवे बंद हो गया है। ऐसे में सैलानी भी अटल टनल से होते हुए सिस्सू, कोकसर, केलांग तक पहुंच पा रहे हैं।