राजगढ़ – राजगढ़ के वार्ड नंबर सात कोटली में नवीं कक्षा में पढ़ने वाली नेपाली मूत्र की बालिका ने वीरवार को फंदा लगाकर अपनी इहलिला समाप्त कर दी । राजगढ़ पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय बालिका अनु अपने पिता पूर्ण सिंह व परिवार के साथ वार्ड नंबर सात में किराए के कमरे में रहती थी । वीरवार को बालिका ने बंद कमरे में पंखे की कुंडी से गले मे चुन्नी बांधकर आत्म हत्या कर ली । दिन के करीब 12 बजे पूर्ण सिंह की बहू ने अन्नु को कमरे में लटके हुए देखा और उसने अपने परिवार वालों को फोन करके बुलाया । बालिका को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा बालिका का पोस्टमार्टम करवा कर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है । जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने की है । उन्होने बताया कि राजगढ़ थाना में इस बारे केस दर्ज कर दिया गया है और बालिका द्वारा की गई आत्म हत्या बारे जांच की जा रही है ।