सोलन शहर हाउसिंग बोर्ड की रहने वाली 13 वर्षीय मुस्कान ग्रोवर दुनिया को अलविदा कहने के बाद 6 लोगों की जिंदगी में खुशियां बिखेर चुकी है। एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार दिन थी।जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिवार की सहमति से हृदय, यकृत, गुदे, अग्न्याशय और कार्निया प्रत्यारोपण से 6 रोगियों के जीवन में फिर से खुशियां भर गई।
बता दें कि मुस्कान 24 मार्च को अपने चचेरे भाई के साथ हाउसिंग बोर्ड में साइकिल चला रही थी कि अचानक वह सड़क से नीचे छत पर जा गिरी। आनन-फानन में उसे सोलन अस्पताल पहुंचाया गया मुस्कान की हालत गंभीर थी। तुरंत उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। 8 दिनों तक वह मौत और जिंदगी की जंग लड़ती रही और अंत में उसका निधन हो गया। वही पिता राजीव ग्रोवर ने बताया की ऐसा लगता है कि मुस्कान के जीवन का एक उद्देश्य था उसकी नश्वर यात्रा समाप्त हो गई है क्योंकि दूसरों को अंगदान के माध्यम से उसकी वजह से जीना था।