‘बोल देना पाल साहब आए थे’… ये किसी मूवी का डायलॉग नहीं, बल्कि औरैया की एक बाइक का नंबर प्लेट है! यह नंबर प्लेट जिले में चर्चा का ऐसा विषय बनी कि बाइक मालिक को महंगा पड़ गया। दरअसल पुलिस ने यह बाइक लेकर ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को धर दबोचा और फिर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई।
जानकारी के मुताबिक, मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार व्हीकल चेकिंग की ड्यूटी पर थे। उन्होंने देखा कि एक बाइक पर बैठकर तीन लड़के आ रहे हैं। बाइक रोकी गई तो देखा कि पीछे नंबर प्लेट तो है नहीं, ऊपर से यह लिखा है कि ‘बोल देना पाल साहब आए थे’। इतना ही नहीं, बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाकर रखा गया था। पुलिस ने जिन तीन लोगों को पकड़ा, उनमें दो भाई अंकित पाल और अनुज पाल हैं। वहीं, तीसरा शख्स शिवम सिंह है जो कानपुर देहात का रहने वाला है।