नालागढ़ में अवस्थी आयुर्वेदिक नर्सिंग कॉलेज में प्रिंसिपल और प्रोफेसर द्वारा अनुसूचित जाति की छात्रों के साथ दुर्व्यवहार व मानसिक व शारीरिक शोषण के मामले के बाद पीड़ित बच्ची ने की सुसाइड की कोशिश ते#ज हथि#यार से अपनी काटी बा#जू पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर की आत्म#हत्या की कोशिश पीड़ित छात्रा नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती पीड़िता का एक बयान सोशल मीडिया पर भी हो रहा है वायरल
कहती नजर आ रही है FIR कई दिन बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी घूम रहे हैं सरेआम इस जिंदगी से अच्छा कर लूं आत्म#हत्या ।