जीनियस ग्लोबल स्कूल का 15वां वार्षिक समारोह आज -समाजसेवी हरमेल धीमान व संगीत विशेषज्ञ नन्दलाल गर्ग होंगे मुख्य अतिथि

Spread the love

आंनद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल का 15वां वार्षिक समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा। दो चरणों मे आयोजित होने वाले इस समारोह के शुभारंभ पर समाजसेवी हरमेल धीमान बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि दोपहर बाद के सेशन में संगीत विशेषज्ञ एवं शिमला विवि से रिटायर्ड प्रोफेसर नंदलाल गर्ग मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने बताया की उल्लास-2022 (सेलिब्रेटिंग एवरी मोमेंट ऑफ लाइफ) थीम पर आधारित इस समारोह में पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चे भाग लेंगे। जिसमें सरस्वती वंदना, यूनिटी इन डायवर्सिटी, द फेस्टिवल ऑफ क्रिसमस, लोहड़ी, ईद, दीवाली, लद्दाखी जैसे त्योहारों की स्टेज प्रस्तुतियां होंगी। उन्होंने बताया की नन्हे बच्चे मिकी माउस, टोम एंड जैरी और बार्बी डॉल बन अभिभावकों का मनोरंजन करेंगे। दोपहर के सेशन में जहां बच्चे लावणी, नेपाली, डांडिया, साउथ इंडियन, जुम्बा, नाटी, के-पोप, बिहू, क्लासिकल व वेस्टर्न डांस पेश करेंगे वहीं कराटे डेमोंस्ट्रेशन व गिद्दा की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगे।