बिलासपुर जिला में प्रदेश सरकार द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से प्रवासी मजदूरों, झुग्गी झोपड़ियों में जीवन व्यतीत करने वाले लोगों, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ठंड के प्रभाव से बचाने के लिए कंबल, तिरपाल, हाइजीन किट व किचन सेट वितरित किए जा रहे हैं यह जानकारी अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने दी। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों के रैन बसेरे, बस स्टैंड व झुग्गी झोपड़ियों अन्य कैंपों में राहत सामग्री वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 100 लोगों को ओढ़ने व बिछाने के कंबल वितरित किए जा चुके हैं इसके अतिरिक्त 50 से अधिक लोगों को हाइजीन किट और जरूरतमंद लोगों को तिरपाल वितरित किए जा चुके।
उन्होंने बताया कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी, झंडुता और घुमारवीं में भी जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित किए जाएंगे। इस अभियान में रेडक्रॉस सोसाइटी के अस्पताल शाखा की अध्यक्षा अनुपमा राय, वरिष्ठ सदस्य व नगर परिषद् अध्यक्ष कमेंदर कश्यप, नगर परिषद् कि कार्यकारी अधिकारी , सुशील पुण्डीर, अनिश ठाकुर, चंदन शर्मा , नीरज पालीवाल और वालंटियर्स सौरव , नायाली, मनदीप , नरेश और अक्षत शामिल है।