हिमाचलः चौथी मंजिल से गिरा युवक, पीजीआई में तोड़ा दम……..

Spread the love

बद्दी की वर्धमान धागा मिल की महावीर कॉलोनी में एक कामगार की चौथी मंजिल से गिरकर मृत्यु हो गई है। हालांकि, युवक को स्थानीय अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था परंतु उसकी जान नहीं बच सकी। मृतक की पहचान कुलदीप राज (27) पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव सुमवान कठुआ जम्मू के रूप में हुई है।

   

जानकारी अनुसार रात को युवक शौच करने कमरे से बाहर आया तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर चौथी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरने से कामगार बुरी तरह से जख्मी हुआ जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर जब युवक की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जहां अब 3 दिन बाद युवक ने दम तोड़ दिया है।

   

उधर, थाना प्रभारी विजय ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक कामगार की चौथी मंजिल से गिरने के कारण मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।