मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी कार्यक्रमों, विभागीय बैठको और सार्वजनिक समारोहों के दौरान ली जाने वाली फोटो को लेकर शासन ने नए फरमान जारी किए हैं। सूचना व जनसंपर्क विभाग की तरफ से ही मुख्यमंत्री के फोटो मीडिया में जारी किये जाएंगे। इससे इतर किसी भी सरकारी महकमे व एजेंसी द्वारा मुख्यमंत्री के फोटो मीडिया में जारी नहीं होंगे।सूचना व जनसम्पर्क विभाग के निदेशक ने इस बाबत सभी विभागाध्यक्षों, सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों व प्रधान सचिवों को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार के संज्ञान में कई बार यह बात आई है कि विभागीय बैठकों और सार्वजनिक समारोहों के दौरान ली गई मुख्यमंत्री की फोटो संबंधित विभागों द्वारा मीडिया को पूर्व अनुमति के बिना जारी की जा रही हैं। कुछ मामलों में, इन तस्वीरों में अनुचित हाव-भाव दिखाए गए हैं और इससे मुख्यमंत्री की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच सकता है। तस्वीरों के इस अनियमित प्रसार के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। इससे मुख्यमंत्री के साथ-साथ सरकार की छवि और धारणा पर भी असर पड़ सकता है।
पत्र में कहा गया है कि इसके मद्देनजर सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि विभागीय बैठकों, सरकारी कार्यक्रमों या सार्वजनिक समारोहों के दौरान ली गई माननीय मुख्यमंत्री की कोई भी तस्वीर निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी विभाग या सरकारी एजेंसी द्वारा जारी नहीं की जाएगी। निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क द्वारा जारी की गई तस्वीरें केवल मीडिया को ही जारी की जाएंगी।
निदेशक सूचना व जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन निर्देशों को विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करना होगा।