कांगड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गग्गल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मैजिक के कारण, कल्याणकारी योजनाओं, विकास और ईमानदारी के कारण फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी 4 राज्यों में सत्ता में आई है। यह अपने आप में दिखाता है कि किस तरह आपदा के समय भी मोदी जी जनता के साथ खड़े रहे। 2022 में जिस तरह चारों राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है उससे यह साफ हो गया है कि 2024 में फिर से एक बार मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों पर इसका क्या असर रहने वाला है? इस प्रश्न पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर राज्य की स्थितियां अलग होती हैं। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी 5 साल सत्ता में रहने के बाद अच्छा काम करके फिर सत्ता में आई है। उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में भी भाजपा सरकारों ने अच्छा काम किया इसलिए फिर सत्ता में आई और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से जयराम ठाकुर की सरकार ने बीते 5 सालों में शानदार काम हिमाचल प्रदेश में किए हैं, उससे भाजपा प्रदेश में भी पुनः सत्ता में शानदार वापसी करेगी ।