हिमाचल में बेटियों के शादी की उम्र 21 साल करने पर विचार कर रही सरकार

Spread the love

हिमाचल प्रदेश सरकार बेटियों की शादी की उम्र को 18 से 21 करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार बेटियोंधर, नरेश चौहान ने भाजपा पर भी निशाना साधा। नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार व्यवस्था परिवर्तन में विश्वास रखती है और सरकार ने आपदा प्रबंधन में बेहतरीन काम किया है। इसके लिए नीति आयोग और दूसरी संस्थाएं सरकार की तारीफ कर रही हैं। की शादी की उम्र को बढ़ाने पर विचार कर रही है। जिसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जो सबके सुझावों को लेकर रिर्पोट तैयार करेगी। बेटियों की शादी की उम्र बढ़ने से उन्हें पढ़ाई का भी पूरा मौका मिलेगा। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस से सीएम को सम्मानित किया है। भाजपा को सरकार की प्रशंसा रास नहीं आ रही है और बेबुनियाद आरोप सरकार पर लगा रही है।