हिमाचल में बर्फबारी के बाद वीकेंड पर चमकेगा पर्यटन कारोबार

Spread the love

ताजा बर्फबारी के बाद वीकेंड पर हिमाचल में पर्यटन कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है। बुधवार रात से गुरुवार रात तक कुल्लू-मनाली, चंबा-खजियार, कुफरी-नारकंडा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। बीते कुछ हफ्तों से पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या कम होनी शुरू हो गई थी लेकिन बर्फबारी के बाद एक बार फिर सैलानी हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख करेंगे। वीरवार से ही शिमला और मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं। ऑल हिमाचल कॉमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी  के बाद प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होने की उम्मीद है। कुल्लू मनाली, शिमला, कुफरी, नारकंडा में सैलानियों की संख्या बढ़ेगी। मनाली के द तारागढ़ पैलेस के संचालक सन्नी शर्मा ने बताया कि ताजा बर्फबारी से पर्यटन को बूस्ट मिलेगा। बर्फबारी की खबर मिलते ही हर बार बड़ी संख्या में सैलानी प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं। पिछले कई दिनों से टूरिस्ट बर्फबारी को लेकर इंक्वायरी भी कर रहे थे। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने बताया कि बर्फबारी से टूरिस्ट की संख्या बढ़ने की पूरी उम्मीद है। आने वाले दिनों में भी अगर बर्फबारी का क्रम जारी रहता है तो टूरिस्ट आते रहेंगे और बढ़िया कारोबार होगा। ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पर्यटन कारोबारियों को लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार था। ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबार फिर रफ्तार पकड़ेगा।

सेब की अच्छी फसल की उम्मीद, नई पौध को भी संजीवनी
बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय से बारिश बर्फबारी न होने के कारण सूखे जैसे हालात के कारण सेब की फसल प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई थी। बारिशा बर्फबारी के बाद अच्छी फसल की फिर उम्मीद बंध गई है। प्रदेश में बागवानों ने सोश जापानी फल और गुठलीदार फलों के भारी संख्या में नए पौधे लगाए हैं। बारिश बर्फबारी से इन पौधों के सूखने का खतरा भी कम होगा। बारिश बर्फबारी से सूखने के कगार पर पहुंच गई बेमौसमी सब्जियों और गेहूं की फसल के भी संजीवनी मिली है।