राजधानी शिमला में 14 साल की किशोरी से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना इसी साल जनवरी माह की बताई जा रही है। पेट दर्द होने की शिकायत पर बेटी को माता-पिता शहर के केएनएच अस्पताल ले गये। जहां उसके गर्भवती होने का पता चला।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़िता प्रवासी है, जो अपने माता-पिता के साथ शिमला शहर में रह रही है। पीड़िता के पिता की ओर से महिला पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक किशोरी को शुक्रवार को पेट दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि लड़की गर्भवती है।
किशोरी ने पूछताछ के दौरान परिजनों को बताया कि जनवरी महीने में वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अपने गांव गई थी। उस दौरान एक युवक ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सभी पहलुओं को देखते हुए कार्रवाई अमल में लाई रही है।