हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, दो विधायक BJP में शामिल

Spread the love

MLA Pawan Kajal & Lakhwinder Rana

कांग्रेस विधायक पवन काजल और विधायक लखविंदर राणा ने थामा भाजपा का हाथ. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दिल्ली में एक प्रेस कॅानफ्रेंस में बताया कि कांग्रेस विधायक पवन काजल और विधायक लखविंदर राणा का भाजपा में आना हमें और मजबूत करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे इन दोनों मित्रो का भाजपा में शामिल होना दुनिया को संदेश देता है कि भारत में कांग्रेस समाप्त हो रही है.