नगरोटा बगवां क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। ठानपुरी के पास एक एचआरटीसी (HRTC) बस और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब चंडीगढ़ से बैजनाथ जा रही एचआरटीसी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर एक दंपति सहित तीन लोग सवार थे, जो विवाह समारोह से लौटकर सदरपुर जा रहे थे। मृतकों की पहचान गुलशन (34) उसकी पत्नी सुमन (30) व बाइक चालक राकेश (35) निवासी सदरपुर निवासी नगरोटा बगवां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार विपरीत दिशा में जा रहे थे ।हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व एक अन्य युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायलों को टांडा अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के शिकार सभी लोग सदरपुर के निवासी थे।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। जांच अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।