हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस भाषण प्रतियोगिता करवाकर चुनेगी संगठन के लिए प्रवक्‍ता…

Spread the love

कांग्रेस ने युवाओं से भविष्य का नेता खोजने की कवायद शुरू कर दी है। युवा कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में ‘यंग इंडिया के बोल’ नाम से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आगाज किया। इसमें भाषण प्रतियोगिता के जरिये नेता चुना जाएगा। जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को युवा कांग्रेस अपना प्रवक्ता नियुक्त करेगी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इफ्तिकार अहमद ने इस कार्यक्रम का आगाज किया।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्तियां प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत की जाएंगी। युवा कांग्रेस का यह कार्यक्रम प्रतिभाशाली युवाओं को एक समान मौका देने का अवसर है, ताकि वे अपनी प्रतिभा और आवाज को हर स्तर पर उठा सकें।

उन्होंने कहा कि इसमें हर स्तर पर पांच प्रवक्ताओं की नियुक्ति होगी और प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पांच प्रवक्ताओं को नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस दौरान विवेक मेहता, डा. चंदन राणा, शुभ्रा जिंटा, आशु, हेमंत शर्मा और अंकित ठाकुर भी उपस्थित रहे।