हिमाचल टैक्सी यूनियन ने DC सोलन से एनएच पर टैक्सी खड़ी करनी की मांगी परमिशन, कहा : कारोबार पर पड़ रहा असर

Spread the love

सोमवार को डीसी कार्यालय सोलन में हिमाचल टैक्सी यूनियन बाईपास सोलनके सदस्यों ने डीसी सोलन मनमोहन शर्मा से मुलाकात की है। इस दौरान टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद NH किनारे लगी रेहड़ी फड़ी को हटाया गया है लेकिन शहर के बाईपास में जो टैक्सी स्टैंड बीते काफी सालों से चल रहा है उसे भी अब हटा दिया गया है ऐसे में उन्हें यहां पर टैक्सी खड़ी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी समस्या को लेकर आज टैक्सी यूनियन बाईपास के लोग DC कार्यालय पहुंचे थे हिमाचल टैक्सी यूनियन बाईपास सोलन के प्रधान योगेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने डीसी सोलन मनमोहन शर्मा से मुलाकात की है जिसमें उन्होंने मांग की है कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद NH किनारे लगी रेहड़ियों को हटाया गया है लेकिन साथ ही साथ एक्साइज ऑफिस के ऊपर जहां उनकी टैक्सियां खड़ी होती थी वहां से भी अब उन्हें हटा दिया गया है ऐसे में उन्हें अपना कारोबार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते काफी समय से फोरलेन बनने, पाथ बनने और अब अवैध कब्जे हटने के बाद से अपना स्थान बदल रहे हैं और इससे उनके कारोबार पर भी असर पड़ रहा है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें यहां पर दो से तीन गाड़ियां खड़ी करने की परमिशन दी जाए ताकि वह अपना कारोबार सही से कर सके।